संदेश

2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है,

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है, जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है, मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी कुछ कम नहीं, मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है..!!

याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो?

याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो? दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो? दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे. खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे?

शहर का लडका गाव की लडकी पटाता है.

शहर का लडका गाव की लडकी पटाता है. लडका: तुमको whatsapp चलाना आता है? लडकी: नहीं, पर तुम चलाना में पीछे बैठ जाउंगी..!!

देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,

देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है, कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है, ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास, मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…!

हमने भी कभी प्यार किया था,

हमने भी कभी प्यार किया था, थोड़ा नही बेशुमार किया था, दिल टूट कर रह गया, जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियो की आदत हो गयी है, न सीकवा रहा न शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गई है..!

दिल की वादी से ख़िज़ाओं का अजब रिश्ता है,

दिल की वादी से ख़िज़ाओं का अजब रिश्ता है, फूल ताज़ा तेरी यादों के कहाँ तक रक्खूँ !! ख़ामोश रास्तों पे नई दास्ताँ लिखूँ, तन्हा चलूँ सफ़र में मगर कारवाँ लिखूँ !! ऊँचाईयों की नब्ज़ पे रख के मैं उंगलियाँ, तेरी हथेलियों पे कई आस्माँ लिखूँ..!!

न वफा का जिकर होगा,

न वफा का जिकर होगा, न वफा कि बात होगी, अब मोहब्बत जिससे भी होगी, . . . गेहूँ काटने के बाद होगी..!!

मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……

मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला …… हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला ………….. लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से …… और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला

गर मेरी चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती,

गर मेरी चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती, तो बस मैं होता..तुम होती..और सारी रात बरसात होती !!

तुमने कहा था आँख भर के

तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे, अब आँख भर आती है, पर तुम नज़र नही आते...

में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना

में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना आता जाता रहे यहाँ इतना समझा देना ! में उसके गम में शरीक हूँ पर मेरा गम न उसे बता देना, जिन्दगी कागज की किश्ती सही, शक में न बहा देना !

दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,

दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है, भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है, यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है

बुद्धु हैं वो लोग जो पल्लू से बाँध कर रखते हैं आशा;

बुद्धु हैं वो लोग जो पल्लू से बाँध कर रखते हैं आशा; मुझ पर यक़ीन रखिए मैं हूँ आपकी प्यारी सी निराशा

चल पडी है कश्तीयां समंदर, दूर है किनारा

चल पडी है कश्तीयां समंदर, दूर है किनारा इन मौजों से पूछ लेना क्या हाल है हमारा ? अब हवाऐं करेंगी रोशनी का फ़ैसला, जिस दिये में जान होगी, वो दिया रह जायेगा ॥

दिल की बात दिल में ना रहे ॥

दिल की बात दिल में ना रहे ॥ आखों के ख्वाब, आखों में ना रहें ॥ दिल की बात इस लिये कह दी आप को ॥ के, गलती से आप, किसी और के दिल में ना रहे ॥

दोस्त ने दोस्त को, दोस्त के लिए रुला दिया,

दोस्त ने दोस्त को, दोस्त के लिए रुला दिया, क्या हुआ जो किसी के लिए उसने हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे अच्छा हुआ जो उसने हमे एहसास तो दिला दिया.

वे मेरी खिड़की की सिल पर आने लगे हैं

वे मेरी खिड़की की सिल पर आने लगे हैं मेरी मुहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं हाय ओ रब्बा अब मैं क्या करूँ? जी तो चाहे उनके संग नाच करूँ ।

आए ज़िंदगी में….

तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर, तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर, बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे, वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर

अच्छे खासों को पगला देती है मोहब्बत

अच्छे खासों को पगला देती है मोहब्बत वरना सभी लोग तो समझदार ही होते हैं। दिल जान लुटाकर भी बहक जाते हैं पर किसी और के लिए तिल भी नहीं खोते हैं।

सर्द रात की स्याही ज़रा छँटने लगी है

सर्द रात की स्याही ज़रा छँटने लगी है मेरे कमरे की खिड़की अब खुलने लगी है कल तक चाँद सितारे मुझे पास बुलाते थे आसमान में नाच नाचकर टिमटिमाते थे

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं  एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी हैं  सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ  अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करू  जी में आता हैं के जी भर के तुझे प्यार करू...

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं  एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी हैं  सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ  अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करू  जी में आता हैं के जी भर के तुझे प्यार करू...

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं  एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी हैं  सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ  अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करू  जी में आता हैं के जी भर के तुझे प्यार करू...

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी हैं सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करू जी में आता हैं के जी भर के तुझे प्यार करू...

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी हैं एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी हैं सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करू जी में आता हैं के जी भर के तुझे प्यार करू...

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में;

चित्र
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में; प्यार अपना बसाने का वादा करो; रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं; मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

ए पलक तु बन्‍द हो जा,

चित्र
ए पलक तु बन्‍द हो जा, ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,

चित्र
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना, तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना, रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर, पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना!!!!

चल पडी है कश्तीयां समंदर, दूर है किनारा

चित्र
चल पडी है कश्तीयां समंदर, दूर है किनारा इन मौजों से पूछ लेना क्या हाल है हमारा ? अब हवाऐं करेंगी रोशनी का फ़ैसला, जिस दिये में जान होगी, वो दिया रह जायेगा ॥

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…

चित्र
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी… मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी… उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना… वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है,

चित्र
एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है, जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है, मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी कुछ कम नहीं, मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है..!!

मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……

चित्र
मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला …… हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला ………….. लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से …… और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला

हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है…

चित्र
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है… उन्हें कैसे समझाऊ, कि, एक “ख्वाब”अधूरा है मेरा, वरना, जीना तो मुझे भी आता है…

इक शहंशाह के हसीन ख्वाब की ताबीर देखी है आपनें !

चित्र
इक शहंशाह के हसीन ख्वाब की ताबीर देखी है आपनें ! इस मे पेश आये हादसों के मंज़र नही देखें !! युं तो छोडे है कई दिवानों नें ताज मोहब्बत के वास्ते!! मोहब्बत किसी ताज़ की मोहताज़ नही होती !!

जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो .

चित्र
जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो . बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो . जान की फिकर हो न जमाने की परवाह . एक तेरा प्यार हो जो बस तुमारा हो!

किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना

चित्र
किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए

सूरज, चाँद, तारों से कह दो

चित्र
सूरज, चाँद, तारों से कह दो मेरे लिए चमकना छोड़ दें; क्योंकि अंधेरों ने मुझे अपने जाल में क़ैद कर रखा है।

तुमने कहा था आँख भर के

चित्र
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे, अब आँख भर आती है, पर तुम नज़र नही आते...

शहर का लडका गाव की लडकी पटाता है.

चित्र
शहर का लडका गाव की लडकी पटाता है. लडका: तुमको whatsapp चलाना आता है? लडकी: नहीं, पर तुम चलाना में पीछे बैठ जाउंगी..!!

तूने हसीन से हसीन चेहरों को

चित्र
तूने हसीन से हसीन चेहरों को उदास किया है- ए इश्क...!! अगर तु इन्सान होता तो तेरा कातिल मै होता

कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,

चित्र
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको, बिन मतलब जो आए तो क्या बात है, कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा, कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है..!!

पेड़ बरगद का महान होता है,

चित्र
पेड़ बरगद का महान होता है, दुनिया के लिए वरदान होता है। देखिए उसका दूसरा पहलू भी, नई पौध के लिए शमशान होता है।

मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……

चित्र
मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला …… हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला ………….. लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से …… और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,

चित्र
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है, खबर ये आसमाँ के अखबार की है, मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले, बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है...!!

फरेबी भी हू, जिद्दी भी हू

चित्र
फरेबी भी हू, जिद्दी भी हू और पत्थर दिल भी हू मासूमियत खो दी है मैंने वफा करते करते

बहुत खूबसूरत हो तुम;

चित्र
बहुत खूबसूरत हो तुम; खुद को दुनिया की बुरी नज़रों से बचाया करो; सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं; गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो।

bahut dino se apne doston ko

चित्र

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,

चित्र
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया, लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया, बेकरार आँखों से सिर्फ हँस के हम रह गए, ये भी ना कह सके कि हमें इश्क़ हो गया...

शोक नही रहा अब हमे इश्क मोहबब्त का…

चित्र
शोक नही रहा अब हमे इश्क मोहबब्त का… वरना आज भी गाँव की गौरी पनघट पे और शहर की छोरी ट्यूशन पे हमाँरा इन्तजार करती है

मेरी लड़खड़ाहट तुम,

चित्र
मेरी लड़खड़ाहट तुम , मुझ तक ही रहने दो..!!   जो बात होश की कर दी , तो बेहोश हो जाओगे..!!

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में;

चित्र
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में; प्यार अपना बसाने का वादा करो; रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं; मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

आँखों में चाहत दिल में कशिश है;

चित्र
आँखों में चाहत दिल में कशिश है; फिर क्यों ना जाने मुलाकात में बंदिश है; मोहब्बत है हम दोनों को एक-दूसरे से; फिर भी दिलों में ना जाने यह रंजिश क्यों है।

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,

चित्र
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको.

जीना तो मुझे भी आता है

चित्र
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है… कैसे समझाऊ, कि, एक “ख्वाब”अधूरा है मेरा, वरना, जीना तो मुझे भी आता है…

हमसे दूर जाओगे कैसे,

चित्र
हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हम में भुलाओगे कैसे …  हम वो खुश्बू है जो सासों में बस्तें है, खुद की सासों को रोक पाओगे कैसे

Mehfil Kabhi Udaas Nahi Hoti

चित्र
Mehfil Kabhi Udaas Nahi Hoti Pyaar ki Manzil Itni Pass Nahi Hoti Hota hai kabhi kabhi Aisa bhi Zindagi mein Mil Jaate hain wo bhi Jinki Kabhi Talaash Nahi Hoti

अब तक तो मुझे तेरा सुराग न मिला

चित्र
अब तक तो मुझे तेरा सुराग न मिला तुझे खोजने में खुद से ही अंजान बन गए लंबी उमर थी लेकिन तेरे ही इश्क में दुनिया में दो घड़ी के मेहमान बन गए

वादा” किया था, आज रात उन्होंने मेरे

चित्र
वादा” किया था, आज रात उन्होंने मेरे “ख्वाबों” में आने का, मेरी “बदकिस्मती” तो देखिये, “ख़ुशी” के मारे नींद ही नहीं आ रही..!!

कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है

चित्र
कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो तारा टूट के गिरता है…!!. एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…
चित्र

आजकल की लडकियों को देखते हूए

चित्र
आजकल की लडकियों को देखते हूए गालिब ने अर्ज किया है - चेहरा तेरा खास नही, हड्डियों पे तेरे मांस नही Propose तुझे क्या खाक करुं, तेरी तो 14 Feb तक जीने की आस नही

मैं आरज़ू-ए-जाँ लिखूँ या जां-ए-आरज़ू,

चित्र
मैं आरज़ू-ए-जाँ लिखूँ या जां-ए-आरज़ू, तू ही बतादे नाज़से ईमान-ए-आरज़ू. ईमान-ओ-जान निसार तेरी इक निगाहपर, तू जान-ए-आरज़ू,है तू ईमान-ए-आरज़ू.

होठों पर हां है, दिल में न है,

चित्र
होठों पर हां है, दिल में न है, शशि कपूर कहता है मेरे पास मां है। रोज सोचता हूं कि भूल जाऊं तुझे…  मगर यही बात रोज भूल जाता हूं। मत निकालो मेरा जनाजा उनकी गली से यारो, वरना उसकी मां कहेगी कमीना मरते-मरते भी इक राउंड लगा के गया।

जब धूप का समन्दर कुल आसमान पर है।

चित्र
जब धूप का समन्दर कुल आसमान पर है। ऐसे में, इक परिन्दा पहली उड़ान पर है।। या रब तू ही बचाना आफत सी जान पर है, फिर तीर इक नजर का तिरछी कमान पर है। उस पार से मुहब्बत आवाज दे रही है, दरिया उफान पर है दिल इम्तिहान पर है।  सत्य प्रकाश  से भले ही वाकिफ न हो जमाना, गजलों का उसकी चर्चा सबकी जुबान पर है।

तेरे वादे पे ऐतबार न करते तो क्या करते !

चित्र
तेरे वादे पे ऐतबार न करते तो क्या करते ! आरज़ू -ए -दिल को बेकरार न करते तो क्या करते !! उसने देखा ही ऐसी मासूमियत से जाते जाते ! ता उम्र उसका इंतज़ार न करते तो क्या करते !!

जुदा हैं तो क्या हुआ,दूरी तो नहीं,

चित्र
जुदा हैं तो क्या हुआ,दूरी तो नहीं, बात भी ना हो,ऐसी मजबूरी तो नहीं, नज़र नहीं आते हो आप तो क्या हुआ, इन आँखों में तस्वीर आपकी अधूरी तो नहीं..

तू आ तो सही,

चित्र
तू आ तो सही, एक बार अपने गले से मुझे लगा तो सही, कबसे प्यास हूँ तेरे एक दीदार के लिए, आके एक बार अपना चेहरा दिखा तो सही…

हमारी महफ़िल को फ़साना मिल गया,

चित्र
हमारी महफ़िल को फ़साना मिल गया, और ग़ज़लों को अफसाना मिल गया, आपकी दोस्ती कुछ ऐसी मिली ऐे दोस्त, जैसे खुद कि तरफ से एक नज़राना मिल गया…

ज़िन्दगी में अभी तो बहुत चलना बाकी है,

चित्र
ज़िन्दगी में अभी तो बहुत चलना बाकी है, अभी तो कई इम्तेहानों से गुज़ारना बाकी है, हमें लड़ना है ज़िन्दगी कि सभी मुश्किलों से, अभी तो नापी है बस मुट्ठी बार ज़मीन, अभी तो सारा आसमान नापना बाकी है…

कभी वीरानों में भी थी मस्तियाँ

चित्र
कभी वीरानों में भी थी मस्तियाँ जब तेरे हाथों ने हाथ था थामा अब इतनी भीड़ में भी हैं तनहा जाने के बाद जाना जान-ए-जाना

यूँ नज़र से की बात और दिल चुरा गए !

यूँ नज़र से की बात और दिल चुरा गए ! अँधेरे के साए में धड़कन सुना गए....!! हम तो समझे थे अजनबी आप को ! पर आप तो हमें अपना बना गए !!

हर फूल को रात की रानी नहीं कहते !

हर फूल को रात की रानी नहीं कहते ! हर किसी से दिल की कहानी नहीं कहते !! मेरी आँखों की नमी से समझ लो दोस्तों ! क्योकि हर बात को हम जुबानी नहीं कहते !!

ये छोटी सी याद बड़ा सिला देगी !

ये छोटी सी याद बड़ा सिला देगी ! गुलाब की तरह आपका चेहरा खिला देगी !! मत छोरना कभी हमारी दोस्ती को ! ये याद खुद आपको हमसे मिला देगी !!

सिर्फ दो कदम दूर किनारा होगा !

सिर्फ दो कदम दूर किनारा होगा ! सोचो कितना खुबशुरत वो नज़ारा होगा !! बस दिल जो कहे उसे करना....! फिर देखना जो तुम सोचोगे वो तुम्हारा होगा !!

न समझ भूल गया हूँ तुझे !

न समझ भूल गया हूँ तुझे ! तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं !! मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत ! सच्चाई मेरी वाफाओ में आज भी हैं

अब भी ताज़ा हैं जख्म सीने में !

अब भी ताज़ा हैं जख्म सीने में ! बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में...!! हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को ! वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर पीने में

प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी !

प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी ! नसीब ऐसा की हासिल जहर भी नहीं !! बे ग़र्ज वफाए कोई हमसे पूछे...! जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं !!

उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी !

उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी ! मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी !! मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना ! उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी !!

कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं !

कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं ! पहले दिल फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं !! कहते हैं उस दौर को दोस्ती....! जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते हैं !!

तेरे होने से एक ख़ुशी जुड़ी हैं !

तेरे होने से एक ख़ुशी जुड़ी हैं ! तेरी आँखों से एक रौशनी जुड़ी हैं !! अपने होठों की हँसी कम न होने देना ! क्योकि तेरी हँसी से एक जिंदगी जुड़ी हैं !!

उस पार ही सही किनारा तो हैं !

उस पार ही सही किनारा तो हैं ! टिमटिमाता ही सही सितारा तो हैं!! हो जाती हैं आपकी यादों से ही तसल्ली ! दूर ही सही कोई हमारा तो हैं !!.

लहरों से समंदर की गहराई नहीं मिलती !

लहरों से समंदर की गहराई नहीं मिलती ! पंख होने से आकाश की उचाई नहीं मिलती !! यूँ तो कट जाता हैं वक्त उलझनों में ! पर आप की यादों से ही कभी रिहाई नहीं मिलती !!.

कैसे कहूँ की उल्फत नहीं हैं !

कैसे कहूँ की उल्फत नहीं हैं ! आपको याद करने की फुरसत नहीं हैं!! आप कहदो तो भुला दूँ जमाने को ! पर आपको भूलने की मुझमे हिम्मत नहीं हैं !!

कितना सरुर रात की तनहाइयों में था !

कितना सरुर रात की तनहाइयों में था ! चुप था चाँद जैसे रुसवाइयों में था !! लोग जाग रहे थे इबादत के लिए ! और ये दिल किसी की यादों की गहराइयों में था !!.

थोड़ा सा दिल उदास कर लिया करो !

थोड़ा सा दिल उदास कर लिया करो ! हम से दुरी का एहसास कर लिया करो!! हमेशा हम ही पहले याद करते हैं आपको ! कभी आपभी तो हमें याद कर लिया करो!!

फूल शबनम में डूब जाते हैं !

फूल शबनम में डूब जाते हैं ! ज़ख्म मरहम में डूब जाते हैं !! जब कोई सहारा नहीं मिलता हमें ! हम आपके यादों में डूब जाते हैं!!

तनहा हो कभी तो मुझको ढूँढना !

तनहा हो कभी तो मुझको ढूँढना ! दुनियाँ से नहीं अपने दिल से पूछना !! आस पास ही कही बसे रहते हैं हम ! यादों से नहीं साथ गुजरे वो लम्हों से पूछना !!

मैंने उसको....सताया नही!!!

मैंने उसको....सताया नही!!! करता था मैं उनसे प्यार और आज भी करता हूँ,  पहले वो मुझ पे मरते थे आज मैं उनपे मरता हूँ||.

आपकी याद सताए तो हम क्या करे!

आपकी याद सताए तो हम क्या करे! आपसे अगर दिल मिलना चाहे तो क्या करे!! लोग कहते हैं की सपनो में भी होती हैं मुलाकात! लेकिन निन्द न आये तो क्या करे !!

चाँद की जुदाई में आसमान भी रोता हैं !

चाँद की जुदाई में आसमान भी रोता हैं ! उसकी झलक पाने को हर सितारा तरसता हैं !! बादल का दर्द भी देखो जानेमन ! चाँद की याद में वो भी बरसता हैं!!.

जब याद तुम्हारी आती हैं !

जब याद तुम्हारी आती हैं ! दिल खून कॆ आंसू रोता हैं !! बेदर्द जमाना क्या जाने ! इस दिल में क्या - क्या होता हैं!!.

लम्हे तो रुक्सत हो जाते हैं!

लम्हे तो रुक्सत हो जाते हैं! पर कुछ यादो के दायरे बन जाते हैं!! भूल जाना तो इन्सान की फिदरत हैं! पर कुछ दोस्त यादो में बस जाते हैं!.

लम्हे तो रुक्सत हो जाते हैं!

लम्हे तो रुक्सत हो जाते हैं! पर कुछ यादो के दायरे बन जाते हैं!! भूल जाना तो इन्सान की फिदरत हैं! पर कुछ दोस्त यादो में बस जाते हैं!.

कभी खामौशी कुछ कह जाती हैं!

कभी खामौशी कुछ कह जाती हैं! सोचने के लिए सिर्फ यादें रह जाती हैं!! क्या फ़र्क पड़ता हैं दूर हो या पास! दुरियाँ ही दोस्ती की मतलब सिखाती हैं!!.

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी !

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी ! हर हवा किस्सा हमारा सुनाएगी !! हम इतने यादें भर देगे आपके दिल में ! ना चाहते हुवे भी आपको याद हमारी आएगी !!

कभी दर्द तो कभी दुवा दी हैं !

कभी दर्द तो कभी दुवा दी हैं ! दिल का चैन आँखों की नींद उड़ा दी हैं !! ये तेरी याद हैं या मेरे दर्द का इम्तहान ! जो पलकों के कतरों पे नमी सजा दी हैं !!

न समझ भूल गया हूँ तुझे !

न समझ भूल गया हूँ तुझे ! तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं !! मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत ! सच्चाई मेरी वाफाओ में आज भी हैं!!

ये छोटी सी याद बड़ा सिला देगी !

ये छोटी सी याद ब ड़ा सिला देगी !  गुलाब की तरह आपका चेहरा खिला देगी !!  मत छो ड़ ना कभी हमारी दोस्ती को !  ये याद खुद आपको हमसे मिला देगी!! .

फिर करने लगा हिसाब जिंदगी का !

 फिर करने लगा हिसाब जिंदगी का ! ये भी एक जरिया हैं तुम्हे याद करने का !! यादों के खाख में ढूंढ़ रहा था एक हँसी ! आँखों से भी टपका तो एक कतरा .... !!.

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया !

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया !  मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया !!  जिस राह पे पड़े थे तेरे कदमो के निशान !  उस राह से किसी को गुजरने ना दिया!! 

भूल कर तो देखो एक बार हमें !

भूल कर तो देखो एक बार हमें ! जिंदगी की हर अदा तुमसे रूठ जाएगी !! जब भी सोचोगे अपनों के बारे में ! तुम्हे हमारी याद जरुर आएगी !!

बेवफा होने का ताना न दिया करो !

बेवफा होने का ताना न दिया करो ! न मुझसे कोई सिकायत किया करो !! तुमको क्या पता कितना याद करते हैं ! हिसाब लगाना हो तो अपनी धड़कन गिन लिया करो !!

तनहाई में जीना अच्छा नहीं लगता!

तनहाई में जीना अच्छा नहीं लगता! बिछर के तुम से रहना अच्छा नहीं लगता !! ये दिल शिर्फ़ तुमको याद करता हैं.....! हर बार ये बात कहना अच्छा नहीं लगता !!

तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं !

तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं ! खू तो तेरी याद चली आती हैं.....!! अब तू ही बता जालिम मैं क्या करू! तुझे न देखू तो मेरी जान निकल जाती हैं !!

बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर !

बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर ! रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !! जिस्म में दर्द का बहाना बना के.....! हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

आप से जब हमारी यारी हो गई !

आप से जब हमारी यारी हो गई ! दुनियाँ हमारी और भी प्यारी हो गई !! इस से पहले किसी भी चीज के आदि न थे ! पर अब आपको याद करने की बिमारी होगई !!

धीरे - धीरे उम्र कट जाती हैं !

धीरे - धीरे उम्र कट जाती हैं ! जिंदगी यादों की किताब बन जाती हैं !! कभी किसी की याद बहुत तड़पाती हैं ! और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती हैं !!

रात - दिन रुलाता हैं इंतज़ार तेरा !

रात - दिन रुलाता हैं इंतज़ार तेरा ! कभी कम न हो प्यार तेरा....!! अब तो आजाओ की बहुत उदास हैं दिल! सांसो की तरह लाज़मी हैं दीदार तेरा !!

कभी उनकी पलकों में मेरा इजहार होगा !

कभी उनकी पलकों में मेरा इजहार होगा ! दिल के कोने में मेरा ही प्यार होगा....!! गुजर रहे हैं रात और दिन उनकी याद में ! कभी तो उनको भी मेरा इंतज़ार होगा!!

काश जाते वक़्त को हम रोक सकते !

काश जाते वक़्त को हम रोक सकते ! साथ गुजते लम्हों को हम जोड़ सकते !! कितनी यादें हैं जो आपने दी हमें...! काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते!!

आज वो फिर हमें याद आ रही हैं !

आज वो फिर हमें याद आ रही हैं ! रह - रह कर हमें फिर से सता रही हैं !! कहती थी सदा हँसते रहना आप....! और खुद ही अपनी याद से मेरा दिल जला रही हैं !!

किसलिए इतनी सजा देते हो !

किसलिए इतनी सजा देते हो ! कभी करते हो याद तो कभी भुला देते हो !! अजीब मैंने आपकी मोहब्बत का सिलसिला देखा ! कभी ख़ुशी और कभी अपनी याद में रुला देते हो !!

सागर को छुआ तो लहरों की याद आई !

सागर को छुआ तो लहरों की याद आई ! आसमान को छुआ तो तारों की याद आई!! काँटों को छुआ तो फूलों की याद आई! अपने दिल को छुआ तो सिर्फ आपकी याद आई !!

रहे सलामत दुनियाँ उनकी !

रहे सलामत दुनियाँ उनकी ! जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं !! खुदा उन्हें खुशियाँ भरी जिंदगी देना ! जो हमें याद करने में एक पल बर्बाद करते हैं !!

समझ सका न कोई मेरे दिल को !

समझ सका न कोई मेरे दिल को ! ये दिल यूँ ही नादान रह गया !! मुझे कोई गम नहीं इस बात का ! अफसोस हैं की मेरा यार भी मुझसे अंजान रह गया !!

चाहे प्यार कितना भी दूर रहे !

चाहे प्यार कितना भी दूर रहे ! प्यार के सिलसिले कभी न कम होंगे !! जब भी लगे तुम तकलीफ में हो ! पलट कर देखना तेरे पीछे हम होंगे !!

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा !

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा ! आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !! भूल कर भी कभी भूल न जान ! आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!

उदासी भी मुस्कान बन जायेगी !

उदासी भी मुस्कान बन जायेगी ! रूकती हुई सांसे भी जान बन जायेगी !! भेज दीजिये हवाओं में अपनी खुशबू ! वो ही हमारी ख़ुशी का फरमान बन जाएगी !!

Wo Muhabbat Bhi Aap ki Thi...!!!

Wo Muhabbat Bhi Aap ki Thi...!!! Wo Shararat Bhi Aap ki Thi. Agar Kuch Bewafai Thi...!!! To Wo Bewafai Bhi Aap ki Thi.  Hum Chhod Gaye Aap Ka Shehar...!!! To Wo Hidayat Bhi Aap ki Thi. Akhir Karte To Kis Se Karte...!!!  Hum Aap Ki Shikayat. Wo Shehar Bhi Aap ka Tha...!!! Aur Wo Adaalat Bhi Aap Ki Thi...!

तुम्हारे साथ चलते हैं हज़ार चाहने वाले,

तुम्हारे साथ चलते हैं हज़ार चाहने वाले, मेरे होने न होने से तुम्हे फर्क क्या पड़ता है... सब मुझे ही कहते है के तुम उसे भूलजाओ, कोई उससे क्यों नहीं कहता की वो मेरा हो जाए

आशियाने पे मेरे अब उसने आना छोड़ दिया

आशियाने पे मेरे अब उसने आना छोड़ दिया हमने भी आशियाने को सजाना छोड़ दिया … जाने ऐसी क्या खता हो गयी थी हमसे … की उसने हमे देखकर मुस्कुराना छोड़ दिया … प्यार उसकी आँखों में जब देखना चाहा हमने उस बेदर्द ने नजरे मिलाना छोड़ दिया…. मेरे दिल के टुकड़े करके कहती रही वो  की उसने गैरों से मिलना -मिलाना छोड़ दिया ….  रोना तो बहुत चाह उससे बिछडने के बाद  पर आंसुओं ने भी आँखों में आना छोड़ दिया सो गए इस उम्मीद से की ख्वाबों में मिलेंगे उनसे पर भूल गए की उन्होंने सपनो में भी आना छोड़ दिया …. यूँ तो तनहा नहीं मैं उसके बिना पर किसी गैर को अब मैंने अपनाना छोड़ दिया कोई अरमान नहीं बचा इस टूटे दिल में मेरे के अपनी कहानी हर किसी को सुनाना छोड़ दिया

कहाँ मुमकिन था मैं दिल से उसकी यादें मिटा देता

कहाँ मुमकिन था मैं दिल से उसकी यादें मिटा देता भला कैसे में जीता फिर अगर उसको भुला देता, उसकी रुसवाइयों के डर से “लबों” को सी लिया वरना उसके शहर ऐ नामुराद की मैं बुनियादें हिला देता, जो न हुयी उससे वफ़ा होगी कोई उस की मजबूरी, जिसे बरसों “दुआ” दी थी उसे क्या बद्दुआ देता, ”खबर” होती अगर मुझ को नहीं है वो मुक़द्दर में, उसी लम्हे मैं “हाथों” की लकीरों को मिटा देता

काश मुझे भी कोई प्यार करे

काश मुझे भी कोई प्यार करे काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे निकलता हू यूही चाहत की तलाश मे  काश प्यार की राहो मे मेरा भी कोई इंतेज़ार करे

काश मुझे भी कोई प्यार करे

काश मुझे भी कोई प्यार करे काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे निकलता हू यूही चाहत की तलाश मे  काश प्यार की राहो मे मेरा भी कोई इंतेज़ार करे

जब कोई रिश्ता अचानक छूट जाता है,

 जब कोई रिश्ता अचानक छूट जाता है, ज़िंदगी का हर हसीन लम्हा जैसे रूठ जाता है,  चाहे उसके प्यार में वफ़ा की जगह ना हो, फ़िर भी ये नाज़ुक सा दिल पल में टूट जाता है, चाहत हो जाए किसी की नाक़ाम, ख़ुशी का हर पल हाथों से फ़िसल जाता है, फ़िर किसी से दिल लगाने का ख़्वाब, इन आँखों से भी निकल जाता है, चाहे कितनी भी नफ़रत हो उसके लिए, उसे देख ये दिल पिघल जाता है, गर हो जाए तुम्हारी चाहत की सबको ख़बर, तुम्हें चाहने वाला हर दिल बदल जाता है

यूँ तो हम दिल मे किसी को बसाते नहीं,

 यूँ तो हम दिल मे किसी को बसाते नहीं, बसा लें तो फ़िर भुलाते नहीं, ये हमारी ही बदक़िस्मती है की वो हमें, समझ के भी समझ पाते नहीं

नीलाम होती साँसों को बचाने की कोशिश किया करते हैं,

नीलाम होती साँसों को बचाने की कोशिश किया करते हैं, अपने एहसासों को छुपाने की कोशिश किया करते हैं, यूँ तो तुझे याद करना फ़ितरत बन चुकी है हमारी, फ़िर भी, भुलाने की नाक़ाम कोशिश किया करते हैं

काश कभी न ख़त्म ये रात होती,

काश कभी न ख़त्म ये रात होती, तो यूँ ही सपनों में उनसे बात होती, उन्हें खोने का ख़ौफ़ न कभी पास होता, हमेशा उनके पास होने का एहसास होता

नीलाम होती साँसों को बचाने की कोशिश किया करते हैं,

नीलाम होती साँसों को बचाने की कोशिश किया करते हैं, अपने एहसासों को छुपाने की कोशिश किया करते हैं, यूँ तो तुझे याद करना फ़ितरत बन चुकी है हमारी, फ़िर भी, भुलाने की नाक़ाम कोशिश किया करते हैं

ये चाँद ये चाँद कुछ मदहोश सा है,

ये चाँद ये चाँद कुछ मदहोश सा है, मेरी तरह कुछ ख़ामोश सा है, ना ही जागा, ना ही सोया है, लगता है ये भी किसी की याद में खोया है

मिले हो आप तो मुझसे दूर मत जाना,,,,

मिले हो आप तो मुझसे दूर मत जाना,,,, जिंदगी में अकेला मुझे छोर के मत जाना खता हो गई हो तो माफ कर देना मुझे,,,, मगर दुसरो के सहारे हमे छोर मत जाना

जब दिल चाहे हमसे बात कर लेना,

जब दिल चाहे हमसे बात कर लेना, जब दिल चाहे हमसे मुलाक़ात कर लेना; रहते हैं आपके दिल में हम, वक़्त मिले तो हमें तलाश कर लेना|

मुझे थी जिसकी तलाश वो तुम हो,

मुझे थी जिसकी तलाश वो तुम हो, दिल में थी जिसकी प्यास वो तुम हो; लोग तो कई मिले जिंदगी कि राह में, पर मन को थी जिसकी आस वो तुम हो

यादें होती हैं सताने के लिए

यादें होती हैं सताने के लिए कोई रूठता हैं फिर मनाने के लिए रिश्ता बनाना कोई मुस्किल तो नहीं बस जान चली जाती हैं उसे निभाने के लिए

खुशियों से नाराज़ हैं मेरी जिंदगी

खुशियों से नाराज़ हैं मेरी जिंदगी प्यार की मोहताज़ हैं मेरी जिंदगी हँस लेते हैं दुसरो को दिखाने केलिए वर्ना दर्द की खुली किताब हैं मेरी जिंदगी

हमेश! ये तेरा-मेरा साथ रहे,

हमेश! ये तेरा-मेरा साथ रहे, मेरे हाथों में बस तेरा हाथ रहे; चलते रहें यूँ ही हमसफ़र बनकर, मेरे दिल में हमेशा प्यार के जज़्बात रहें|

दिलवाले दिलवाले हमेशा दिलदार नहीं होते,

दिलवाले दिलवाले हमेशा दिलदार नहीं होते, सब महफ़िलों के मौसम ख़ुशगवार नहीं होते, मत दिखाओ हर किसी को अपने ज़ख़्म, सभी यहाँ काबिल-ए-ऐतबार नहीं होते

दिल रोया मगर होठ मुस्कुरा बैठे,

 दिल रोया मगर होठ मुस्कुरा बैठे, यूं ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे; वो हमें एक लम्हा न दे पाए, और हम उनके लिए जिन्दगी लुटा बैठे|

"हमने उन्हें सबसे जियादा प्यार किया

"हमने उन्हें सबसे जियादा प्यार किया अपना सब कुछ उन पर वार दिया लेकिन जब आयी साथ निभाने की बारी तो  सबसे पहले उन्होंने ही हमे धिक्कार दिया"...

जिसे याद करके ये दिल रो रहा हैं......

 जिसे याद करके ये दिल रो रहा हैं...... वो मुझे तड़पता देख खुश हो रहा हैं !! चुरा के आँखों से नींद मेरी..... वो रात को चैन से बेखबर सो रहा हैं

इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,

इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है, क्या बताये राज़ कैसा है; कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो, सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है|

जब तक तेरे चाँद-से चेहरे को न देखूं,

जब तक तेरे चाँद-से चेहरे को न देखूं, इस दिल को करार नहीं आता; अगर किसी गैर के साथ तुझे देखू, तो इस दिल से सहा नहीं जाता|

आप से जब हमारी यारी हो गई........

आप से जब हमारी यारी हो गई........ दुनियाँ हमारी और भी प्यारी हो गई इस से पहले किसी भी चीज के आदि न थे ,,,,,, पर अब आपको याद करने की बिमारी हो गई

जिसे याद करके ये दिल रो रहा हैं......

जिसे याद करके ये दिल रो रहा हैं...... वो मुझे तड़पता देख खुश हो रहा हैं !! चुरा के आँखों से नींद मेरी..... वो रात को चैन से बेखबर सो रहा हैं

सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;

सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ; माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ; जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे; क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।

रोया है बहुत तब जरा करार मिला है;

रोया है बहुत तब जरा करार मिला है; इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है; गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से; एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।

ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते ….

ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते …. दुनिया अगर होती चमन तो वीराने कहाँ जाते ….. चलो अच्छा हुआ अपनों मैं कोई ग़ैर तो निकला…. सभी अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते ……

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी!

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी! तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी! क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर! जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी!

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं!

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं! दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं! रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ! आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं!

कहती है दुनिया जिसे प्यार, नशा है , खताह है!

कहती है दुनिया जिसे प्यार, नशा है , खताह है! हमने भी किया है प्यार , इसलिए हमे भी पता है!  मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम! पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है!

मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती

मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती सब जानते है मैं नशा नही करता, मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!

ये याद है आपकी या यादों में आप हो?

ये याद है आपकी या यादों में आप हो? ये ख्वाब है आपके या ख्वाबों में आप हो?  हम नहीं जानते बस इतना बता दो!, हम जान है आपकी या जान हमारी आप हो?

पी के रात को हम उनको भुलाने लगे !

पी के रात को हम उनको भुलाने लगे ! शराब मे ग़म को मिलाने लगे !! ये शराब भी बेवफा निकली यारो !!! नशे मे तो वो और भी याद आने लगे !!!!

अपने होठो पर सजा कर तुझे,

अपने होठो पर सजा कर तुझे, हम तेरे ही गीत गाना चाहते है,  जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत सही, बस एक बार रोशन होना चाहते है|

बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे शमशान में पिया करूंगा,

बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे शमशान में पिया करूंगा, जब खुदा मांगेगा हिसाब तो पैग बना के दिया करूंगा.

कहते है वक़्त हर ज़ख्म को भर देता है लेकिन

कहते है वक़्त हर ज़ख्म को भर देता है लेकिन जाने क्यो मैने अपने ज़ख्म को हर वक़्त हारा पाया, तुम तो चल दिये छोड कर तन्हा मुझको लेकिन आंखो को हर पल तेरे इन्तेज़ार मे बिछा पाया.......

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये,

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये, फिर ज़िनदगीं में हम को, तन्नहा कर गये, चाहत थी उनके इश्क में,फ़नाह होने की, पर वो लौट कर आने को,भी मना कर गये..

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं !

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं ! शायद कुछ पल के लिए नज़र ना आऊंगा मैं !! वादा है यह मेरा , मौत को भी पीछे छोड़ आऊंगा मैं !!! चाहे जो भी हो तुझे हर कीमत पर अपना बनाऊंगा मैं !!!!

रब ना करे इश्क की कमी किसी को सताए !

रब ना करे इश्क की कमी किसी को सताए ! प्यार करो उसी से जो तुम्हे दिल की हर बात बताये !! प्यार करने से पहले ये कसम जरूर लेना !!! की हे खुदा आखिरी सांस तक हम इस प्यार को निभाएं !!!!

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी!

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी! तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी!  क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर! जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी!

रब ना करे इश्क की कमी किसी को सताए !

रब ना करे इश्क की कमी किसी को सताए ! प्यार करो उसी से जो तुम्हे दिल की हर बात बताये !! प्यार करने से पहले ये कसम जरूर लेना !!! की हे खुदा आखिरी सांस तक हम इस प्यार को निभाएं !!!!

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं!

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं! दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं!  रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ! आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं!

अपने होठो पर सजा कर तुझे,

अपने होठो पर सजा कर तुझे, हम तेरे ही गीत गाना चाहते है, जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत सही, बस एक बार रोशन होना चाहते है|

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !! इंसान चाहे कितनो भी आम हो….! वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!

कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना;

कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना; उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना; दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने; तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने! प्यार के रिवाजों को ज़माना क्या जाने!  होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में! यह घर पर बैठा लड़की का बाप क्या जाने!

अगर तुम न होते तो गज़ल कौन कहेता,

अगर तुम न होते तो गज़ल कौन कहेता, तुम्हरे चहेरे को कमल कौन कहेता, ये तो करिश्मा है मोहोब्बत का, वरना पथ्थर को ताज महल कौन कहेता ?

इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं !

इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं ! इश्क का अपना ही एक तराना हैं !! पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ आंसू ! पर न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही दीवाना हैं !!

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते!

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते! खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते!  मर गए पर खुली रखी आँखें! इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते!

जब आंसू आए तो रो जाते हैं,

जब आंसू आए तो रो जाते हैं, जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं, नींद आंखो में आती नहीं, बस आप ख्वाबो में आओगें,यही सोच कर सो जाते हैं.

तेरे गम मे तड़प कर मर जायेंगे,

तेरे गम मे तड़प कर मर जायेंगे, मर गए तो तेरा नाम लेजायेंगे... रिश्वत दे के तुझे भी बुलाएँगे, तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठ के कुरकुरे खाएंगे....

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! ,

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! , फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !! इंसान चाहे कितनो भी आम हो….! वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!

जब भी तेरे बिना रात होती हैं …..

जब भी तेरे बिना रात होती हैं ….. दीवारों से अक्सर बात होती हैं ……… सन्नटा पूछता हैं हमारा हाल हम से …… और बस तेरे नाम से ही शुरुआत होती हैं …..

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती!

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती! हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती! ये तो अपने-अपने नसीब की बात है! कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नहीं आती!

कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये;

कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये; आपको जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाये; ना फूलों की ज़रूरत ना कलियों की; जहाँ आप पैर रख दो वहीं कश्मीर बन जाये।

ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …..

ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …..  हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …..  वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…. बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो ….

मैंने ख़ुदा से एक छोटी सी दुआ मांगी

मैंने ख़ुदा से एक छोटी सी दुआ मांगी दुआ में उससे अपनी मौत मांगी ख़ुदा ने कहा बेशक मैं तुझे मौत दे दूं पर उसे क्या दूं जिसने तेरी लंबी उमर की दुआ मांगी !

मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं ..

मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं .. लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं .. अब ये आइना भी क्या काम का मेरे … मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं ….

मुहब्बत एक एहसानों की पावन सी कहानी है

मुहब्बत एक एहसानों की पावन सी कहानी है कभी  कबीरादीवाना था कभी मीरा दीवानी है, यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों में आसूँ हैं जो तू समझे तो मोती है जो न समझे तो पानी है !

न जाने आप पे इतना यकीन क्यों है

न जाने आप पे इतना यकीन क्यों है आप का ख्याल इतना हसीन क्यों है, सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है तो आँख से निकला ये आँसू नमकीन क्यों है |

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है

ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है कभी दूर तो कभी क़रीब होते है दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है ...

एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर,

एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर, हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर, मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना, हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर...

चेहरे पर अश्कों की लक़ीर बन गई

चेहरे पर अश्कों की लक़ीर बन गई जो न चाहा था वो ही तक़दीर बन गई हमने तो रेत पर चलाई थीं उंगलियां देखा तो आपकी तस्वीर बन गई।

कभी किसी से प्यार मत करना!

कभी किसी से प्यार मत करना! हो जाये तो इंकार मत करना! चल सको तो चलना उस राह पर! वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना!

एक आरज़ू सी दिल मैं अक्सर छुपाये फिरता हूँ …

एक आरज़ू सी दिल मैं अक्सर छुपाये फिरता हूँ … प्यार करता हूँ तुझ से , पर कहने से डरता हूँ … नाराज़ ना हो जाओ कहीं मेरी गुस्ताखी से तुम …. इसलिए खामोश रह कर भी ,तेरी धड़कन को सुना करता हूँ

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से!

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से! रिश्ते शुरू होते है प्यार से! प्यार शुरू होता है अपनों से! और अपने शुरू होते है आप से!

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाये!

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाये! हम आपको याद करे और आपको खबर हो  जाये! रब से बस इतनी दुआ करते हैं! आप जो चाहे आपको मिल जाये!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है! एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है! लगने लगते है अपने भी पराये! और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती!

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती! हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती!  ये तो अपने-अपने नसीब की बात है! कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नहीं आती!

आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं …

आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं … आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं .. जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से … तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं …

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा!

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा! सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा! न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे! सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा!

Yeh kaisa chahat ka silsila hai ∆ Usse na koi shikayat na koi gila hai... ∆ Zindagi kis mod par ley aai hai hume ∆ Na usko khone ki himmat hai Or Na pane ka hausla hai.

Yeh kaisa chahat ka silsila hai Usse na koi shikayat na koi gila hai... Zindagi kis mod par ley aai hai hume Na usko khone ki himmat hai Or Na pane ka hausla hai.

Kismat Or Dil Me

Kismat Or Dil Me Itna Sa Fark He Ki Jo Log Dil Me Hote He Wo Kismat Me Nhi Hote Or Jo Kismat Me Hote He.. Wo Dil Me Nhi Hote.......

उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया;

उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया; कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया; उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई; और हमें इंकार करना नहीं आया।

असफलताए इंसान को तोड़ देती है;

असफलताए इंसान को तोड़ देती है; जीवन की राहों को नया मोड़ देती है; जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा; असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।

प्यार करके जताए ये जरुरी तो नहीं;

प्यार करके जताए ये जरुरी तो नहीं; याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं; रोने वाले तो दिल में ही रो लेते है; आँखों में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं।

पूछो ना उस कागज़ से जिस पे;

पूछो ना उस कागज़ से जिस पे; हम दिल के मुकाम लिखते है; तन्हाइयों में बीती बातें तमाम लिखते है; वो कलम भी दीवानी हो गई; जिस से हम आप का नाम लिखते है।

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते;

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते; दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते; लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है; दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता किस्मतवालों को ही  मिलता  है पनाह कीसी के dil में यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं  मिलता अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर अंधेरों में तुम तो mil जाते हो, साया नहीं  मिलता इस बेवफ़ा zindagi से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं  मिलता

प्यार की राहों में ‪#‎हादसों‬ का वक़्त नहीं होता यारों,

प्यार की राहों में ‪#‎हादसों‬ का वक़्त नहीं होता यारों, ' यहाँ दिन के उजालों में भी नैन ‪#‎टकरा‬ जाते हैं। ‪#‎ज़रा_संभल_कर_चलना‬।

तेरा नज़रें झुका कर चलना,

तेरा नज़रें झुका कर चलना, दिल को बे-सबर कर गया, ' तुझे देखते ही क्यूँ मुस्काते हैं लब मेरे... सबको खबर कर गया।

तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है,

तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है, मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है, जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ़, क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है.

है टूटा जब भी दिल,

है टूटा जब भी दिल, बहुत प्यार से समझाया है, . क्यूँ देखता है ऐसे सपने, जिन्होंने सिर्फ तुझे जलाया है?

यकीन बनके लोग जिंदगी में आते है,

यकीन बनके लोग जिंदगी में आते है, ख्वाब बनके आँखों में समां जाते है. पहले तो ये यकीं दिलाते है के वो हमारे है, फिर न जाने क्यूँ तनहा छोड़ जाते है.

पहले तुम्हारी झुकी नज़रों का अंदाज़ बहुत भाता था,

पहले तुम्हारी झुकी नज़रों का अंदाज़ बहुत भाता था, . अब मेरी चाहत को तुम्हारा नज़र-अंदाज़ तड़पाता है।

Raha Jo Bhi Kareeb Mere,

Raha Jo Bhi Kareeb Mere, Unhe Hardam Niraash Kiya Hai... ' Jo Hai Hi Nahi Naseeb Mein Mere, Sirf Use, Unmein Talaash Kiya Hai...

वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;

वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था; जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था; वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद; वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।

तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,

 तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में, बस कोई अपना नजऱ अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता..!!

किसी ने मेरी नींद लूटी तो किसी

किसी ने मेरी नींद लूटी तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया ........  नींद मिले तो आप रख लेना पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना ......... 10 तोले की है..

Neend Jalti-Bujhti Bhatakti Rahi

Neend Jalti-Bujhti Bhatakti Rahi Raat Bhar, Jugnu Ho Jaise... ' Aankhein Hansti-Roti Tadapti Rahi Tujhe Yaad Kar, Majnoo Ho Jaise...

Roz Raat Sirhaane Se Lipat'Kar,

Roz Raat Sirhaane Se Lipat'Kar, Zara Ro Leta Hoon... ' Tujhe Yaad Karne Se Fursat Mile To, Zara So Leta Hoon...

Aisa Nahi Hai Ki Tum Yaad Nhi Aate,

Aisa Nahi Hai Ki Tum Yaad Nhi Aate, Jb Yaad Aate Ho, Bin Rulaye Nhi Jate, ' Aakhir Kyu Tum Nzr-Andaz Krte Rhe? Wo Beete Pal Kaash!!.. Kaash Laut Pate...

Woh Jo Zara Si Baat Par Rooth Jata Hai,

Woh Jo Zara Si Baat Par Rooth Jata Hai, ' Khyal Rakho, Bahut Nazuk Hai Dil, Asaani Se Toot Jata Hai...

Hum To Nadaan The, Tumhe Dekhne Se Parhez Na Kar Sake...

Hum To Nadaan The, Tumhe Dekhne Se Parhez Na Kar Sake... . Tum To SamajhDaar The, Baar-Baar Dekhkar, Muskurate Kyun Rahe?

Na Koi "Dost" Hai Mera,

Na Koi "Dost" Hai Mera, Na Ab Koi Hai Apna... ' Befikar Ho Kar Chal Raha Hoon, Choor-Choor Ho Chuka Har Sapna...

जानता हूँ सो गये हो तुम सभी,

जानता हूँ सो गये हो तुम सभी, सुबह उठकर अपनी दुनिया में लौट जाओगे, . वक़्त मिले तो पूछ लेना मेरा हाल कभी, क्या हर बार मेरे शब्दों में ही मुझे पढ़ते जाओगे?

जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की

 जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की वक्त हर मंजिल दिखा देता है; मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में वक्त सबको जीना सिखा देता है।

जिनके चलते थे नाम वो बदनाम हो गए !!

जिनके चलते थे नाम वो बदनाम हो गए !! और !! जो खाते थे मार वो आज पहलवान हो गए !

न रुकी वक़्त की गर्दिश

न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला......!! पेड़ सूखा तो परिन्दों ने ठिकाना बदला......!!

खामोशी भी बहुत कुछ कह्ती है मेरे

खामोशी भी बहुत कुछ कह्ती है मेरे दोस्त, कान लगा कर नही दिल लगा कर सुनो....

किसी को दिल का दिवाना पसंद है;

किसी को दिल का दिवाना पसंद है; किसी को दिल का नजराना पसंद है; औरों की पसंद तो हमें पता नहीं; हमें तो आपका मुस्कुराना पसंद है।

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना !

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना !  दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना ….!!  हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए !  इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना !!

हमने उन्हें पा कर कभी खोना नहीं चाहा !

हमने उन्हें पा कर कभी खोना नहीं चाहा ! जुदाई में उनकी कभी रोना नहीं चाहा !! उन्होंने हमें संभाल कर नहीं रखा ! फिर भी हमने किसी और का होना नहीं चाहा !!

किसलिए इतनी सजा देते हो !

किसलिए इतनी सजा देते हो ! कभी करते हो याद तो कभी भुला देते हो !! अजीब मैंने आपकी मोहब्बत का सिलसिला देखा ! कभी ख़ुशी और कभी अपनी याद में रुला देते हो !!

बिना पुकारे हमें साथ पाओगे !

बिना पुकारे हमें साथ पाओगे ! करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे !! मतलब ये नहीं की रोज़ याद करना...! बस याद रखना उस वक्त जब अकेले पानीपूरी खाओगे !!

प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी हैं !

प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी हैं ! जिंदगी में गमो का होना भी जिंदगी हैं !! यूँ तो रहते हैं होठों पे मुस्कुराहट....! पर शायद चुपके से रोना भी जिंदगी हैं !!

तक़दीर के रंग कितने अजीब हैं !

तक़दीर के रंग कितने अजीब हैं ! अनजाने रिश्ते हैं फिर भी अजीब हैं !! किसी को दोस्त आपके जैसा नहीं मिला ! मुझे अनजाने में आप मिले ये नसीब हैं !!

आज कह दिया फिर न कहना कभी !

आज कह दिया फिर न कहना कभी ! मेरी नज़रों से दूर तुम न रहना कभी !! ख़ुशी बनकर लबों पे आये हो तुम...! आंसू बन कर आँखों से न बहना कभी !!

न कोई तस्वीर न कोई निशानी थी !

न कोई तस्वीर न कोई निशानी थी ! न कोई जंजीर न कोई कहानी थी !! आपका दोस्त होना इत्तफाक था शायद ! या फिर खुदा की हम पे कोई मेहरबानी थी !!

चाहते हो किसी की मोहब्बत तो कहना तो होगा !

चाहते हो किसी की मोहब्बत तो कहना तो होगा ! इकरार मिले या इनकार अंजाम सहना तो होगा !! ये प्यार समंदर हैं आग का दोस्तों....! कश्ती भले मोम की हो बहना तो होगा !!

हर फूल को रात की रानी नहीं कहते !

हर फूल को रात की रानी नहीं कहते ! हर किसी से दिल की कहानी नहीं कहते !! मेरी आँखों की नमी से समझ लो दोस्तों ! क्योकि हर बात को हम जुबानी नहीं कहते !!

समझ सका न कोई मेरे दिल को !

समझ सका न कोई मेरे दिल को ! ये दिल यूँ ही नादान रह गया !! मुझे कोई गम नहीं इस बात का ! अफसोस हैं की मेरा यार भी मुझसे अंजान रह गया !!

समझ न सके उन्हें हम !

समझ न सके उन्हें हम ! क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे !! अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे ! वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे !!

उदासी भी मुस्कान बन जायेगी !

उदासी भी मुस्कान बन जायेगी ! रूकती हुई सांसे भी जान बन जायेगी !! भेज दीजिये हवाओं में अपनी खुशबू ! वो ही हमारी ख़ुशी का फरमान बन जाएगी !!

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा !

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा ! आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !! भूल कर भी कभी भूल न जान ! आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!

चाहे प्यार कितनो भी दूर रहे !

चाहे प्यार कितनो भी दूर रहे ! प्यार के सिलसिले कभी न कम होंगे !! जब भी लगे तुम तकलीफ में हो ! पलट कर देखना तेरे पीछे हम होंगे !!

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा !

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा ! सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा !! जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले...! जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !!

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती !

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती ! फूलों को बहारों की कमी नहीं होती...!! आप क्यूँ इस न चीज को याद करोगे ! आप तो आसमा हो और आसमा को सितारों की कमी नहीं होती !!

आए मेरे नादान दिल रोते नहीं !

आए मेरे नादान दिल रोते नहीं ! कुछ अपने होके भी पास होते नहीं !! ज़रा सी फासलों से उदाश कैसे....! दिल में बसने वाले कभी दूर होते नहीं !!

इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं !

इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं ! इश्क का अपना ही एक तराना हैं !! पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ आंसू ! पर न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही दीवाना हैं !!

न हुवा हूँ बेवफा बस बदल सा गया हूँ

न हुवा हूँ बेवफा बस बदल सा गया हूँ ! प्यार की बातें करने से संभल सा गया हूँ !! टुटा जो दिल तो दर्द हुवा इतना....! मिले जख्मो से कुछ संभल सा गया हूँ !!

अपनी साँसों में महकता पाया हैं आपको !

अपनी साँसों में महकता पाया हैं आपको ! हर ख्वाब में हमने बुलाया हैं आपको !! क्यों न करे हम याद आपको....! जब रब ने हमारे लिए बनाया हैं आपको !!

मेरी वफ़ाये हैं उनकी वफ़ाओ के सामने

मेरी वफ़ाये हैं उनकी वफ़ाओ के सामने ! जैसे कोई चिराग हो हवाओ के सामने !! किश्मत तो चाहती हैं तवाही मेरी....! लेकिन मजबूर हैं किसी की दुवाओ के सामने !!

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !! इंसान चाहे कितनो भी आम हो....! वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!

धीरे - धीरे उम्र कट जाती हैं !

धीरे - धीरे उम्र कट जाती हैं ! जिंदगी यादों की किताब बन जाती हैं !! कभी किसी की याद बहुत तड़पाती हैं ! और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती हैं !!

रात - दिन रुलाता हैं इंतज़ार तेरा !

रात - दिन रुलाता हैं इंतज़ार तेरा ! कभी कम न हो प्यार तेरा....!! अब तो आजाओ की बहुत उदास हैं दिल ! सांसो की तरह लाज़मी हैं दीदार तेरा !!

मेरे आगोश में मरने की दुवा करती थी !

मेरे आगोश में मरने की दुवा करती थी ! वो मुझे अपनी जिंदगी कहा करती थी !! बात किस्मत की हैं जो जुदा हो गए हम ! वर्ना वो मुझे अपनी तक़दीर कहा करती थी !!

एक दिन इस दुनियाँ से हम चले जायेंगे !

एक दिन इस दुनियाँ से हम चले जायेंगे ! हजारों तारों में हम आपको नज़र आयेंगे !! आप कोई ख्वाइश खुदा से माँगना....!! हम उसे पूरा करने के लिए उसी वक्त टूट जायेंगे !!

यारो के बिच याराना सिख गए !

यारो के बिच याराना सिख गए ! थोरा सुर लगाया और तराना सिख गए !! सब कुछ ठीक था अपने जिंदगी में...! गलत तो तब हुआ जब दिल लगाना सिख गए !!

कभी फूल कभी हवा बन के छा जायेंगे !

कभी फूल कभी हवा बन के छा जायेंगे ! हम तो मर कर भी आपका साथ निभा जायेंगे !! कभी आप तन्हाई में याद करना हमें...! हँसी बनकर आपके होंठो पे उतर जायेंगे !!

याद न करोगे तो भुला भी न सकोगे !

याद न करोगे तो भुला भी न सकोगे ! मेरे ख़याल को अपने दिल से मिटा न सकोगे !! एक बार जो देख लो मेरे दिल की ज़ख्म ! फिर सारी जिंदगी कभी मुस्कुरा न सकोगे !!

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए ! मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए !! ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी ! की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए !!

एक कसक दिल में दबी रह गई !

एक कसक दिल में दबी रह गई ! जिंदगी में उनकी कमी रह गई...!! इतनी उल्फत के बाद भी वो मुझे न मिली ! शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई !!

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो !

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो ! पर मेरे ख्वाबो की तस्वीर थी वो....!! मुझे मिलती तो वो कैसे मिलती ! किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो !!

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं !

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं ! पता नहीं दिल क्यों बेकरार हो जाता हैं !! तसली हैं दिल को आप सिर्फ मेरे हो ! फिर बेकरार दिल को करार आ जाता हैं !!

रब ने इश्क का रिश्ता बना दिया !

रब ने इश्क का रिश्ता बना दिया ! किसी को दुस्मन किसी को कातिल बना दिया !! डूब न जाए कोई इश्क के दरिया में...! इसी लिए आप जैसे लोगों को साहिल बना दिया !!

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर ! रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !! जिस्म में दर्द का बहाना बना के.....! हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

हुवा जो गम तुम्हे दर्द कही और होगा

हुवा जो गम तुम्हे दर्द कही और होगा ! हंसों जो तुम तो खुश कोई और होगा !! सोचो तो जरा उस अनजान शक्स के बारे में ! वो अनजान मेरे सिवा और कौन होगा !!

सोचा था न होंगे जिंदगी में रुसवा !

सोचा था न होंगे जिंदगी में रुसवा ! पर प्यार की रुसवाई तबाह कर गई !! गए थे महफिल में गम बुलाने के लिए ! वहा भी तन्हाई अपनी फर्ज अदा कर गई !!

आज हर - एक पल खुबसूरत हैं !

आज हर - एक पल खुबसूरत हैं ! दिल में सिर्फ दोस्ती की सूरत हैं !! कुछ भी कहे ये दुनियाँ हमको...! हमें दुनियाँ से ज्यादा दोस्तों की जरुरत हैं !!

दिल के तारो को मेरे छेर गया कोई !

दिल के तारो को मेरे छेर गया कोई ! मेरे जजबातों से खेल गया कोई !! हम खो गए हैं राह दिखा दे कोई ! आज हम अकेले हैं उनको ये बता दे कोई !!

तुम दूर हो कर भी मेरे करीब हो !

तुम दूर हो कर भी मेरे करीब हो ! मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो !! अपनी हथेली को कभी गौर से देखना ! सायद किसी लकीर में मेरा भी नसीब हो !!

हम उठ के चले तेरे महफिल से !

हम उठ के चले तेरे महफिल से ! पीछे से तुम ने पुकारा भी नहीं....!! फिर खुद ही रुक गए कदम मेरे ! क्योंकी तेरी मोहब्बत के बिना मेरा गुजारा नहीं !!

उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया !

उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया ! बेवफाई करना उनका दस्तूर हो गया !! कसूर उनका नहीं मेरा था....! हमने चाहा ही इतना की उनको गुरुर हो गया !!

तेरी सज़ा तब तक कबूल हैं मुझे !

तेरी सज़ा तब तक कबूल हैं मुझे ! जब तक मेरे शरीर में जान हैं....!! कैसे दुश्मनों से गिला करू मैं ! जब मेरे अपने ही मुझ पे मेहरबान हैं !!

नदी जब किनारा छोर देती हैं !

नदी जब किनारा छोर देती हैं ! राह की चट्टान तक तोर देती हैं !! बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो ! जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं !!

अगर जानते राह-ए-वफा पे साथ न दोगे

अगर जानते राह-ए-वफा पे साथ न दोगे ! तो हम तेरे वादों पे ऐतबार न करते...!! अगर वाकिफ होते तेरी बेवफाई से तो ! भूल से भी तुम से प्यार नहीं करते...!!

उनकी किस्मत का भी कैसा सितारा होगा !

उनकी किस्मत का भी कैसा सितारा होगा ! जिसको मेरी तरह तक़दीर ने मारा होगा !! किनारे पे बैठे लोग भला ये क्या जाने...! डूबने वालों ने किस - किस को पुकारा होगा !!

जिंदगी बन के तेरे जान से गुजर जाऊँगा !

जिंदगी बन के तेरे जान से गुजर जाऊँगा ! ऐसे न सता मैं तेरे दिल में उतर जाऊँगा !! मैं तो तेरे प्यार का एक हार हूँ.....! एक मोती भी टुटा तो बिखर जाऊँगा !!!

डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं !

डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं ! गिरते हैं तो पत्थर को दोष देते हैं !! इंशान भी क्या अजीब हैं दोस्तों....! कुछ कर नहीं पाता तो किस्मत को दोष देता हैं !!

दूर तक तन्हाई का सफर हैं

दूर तक तन्हाई का सफर हैं ! न कोई साथी न हमसफर हैं !! चलते हैं दिल के सहारे ये सोच कर ! की अगले ही मोड़ पे खुशियों का सहर हैं !!

वो गई जो हाथ छोर कर !

वो गई जो हाथ छोर कर ! अब तनहा चलना सिख रहे हैं !! हर बार मनाया उसको हमने ! अब खुद को मनाना सिख रहे हैं !!

फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता !

फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता ! काँटों को चुभना बताया नहीं जाता...!! कोई बन जाता हैं खुद से अपना ! वर्ना हर किसी को अपना बनाया नहीं जाता !!

आँशु आँखों से कभी गिर न पाए

आँशु आँखों से कभी गिर न पाए ! न दर्द हो तुझे न कभी चोट आए !! मेरे हिस्से में ज्यादा ख़ुशी तो नहीं ! पर रब करे वो भी तुझे मिल जाए !!

जुबान खामौश आँखों में नमी होगी

जुबान खामौश आँखों में नमी होगी ! यही बस एक दास्ता-ऐ-जिंदगी होगी !! भरने को तो हर जख्म भर जायेंगे ! कैसे भरेगी वो जगह जहाँ आपकी कमी होगी !!

खुशियों से नाराज़ हैं मेरी जिंदगी

खुशियों से नाराज़ हैं मेरी जिंदगी ! प्यार की मोहताज़ हैं मेरी जिंदगी...!! हँस लेते हैं दुसरो को दिखाने के लिए ! वर्ना दर्द की खुली किताब हैं मेरी जिंदगी !!

कोई मिला ही नहीं जिसको वफ़ा देता

कोई मिला ही नहीं जिसको वफ़ा देता ! हर एक ने धोखा दिया किस - किस को सजा देता !! ये तो हम थे की चुप रह गए वर्ना......! दास्तान सुनाते तो महफिल को रुला देता !!

वो हमारे कब थे जो बेगाने हो गए

वो हमारे कब थे जो बेगाने हो गए ! ज़रा सी बात थी क्या फ़साने हो गए !! क्या उसे इलज़ाम दे क्या सुनाये हालेदिल ! अब कोई होगा नया हम पुराने हो गए !!

तू कही भी रह सर पे तेरा इलज़ाम तो हैं !

तू कही भी रह सर पे तेरा इलज़ाम तो हैं ! तेरे हाथों की लकीर में मेरा नाम तो हैं !! मुझे अपना बना या न बना ये तेरी मर्जी ! पर तू मेरे नाम से बदनाम तो हैं....!!

वक़्त की रफ्तार रुक गई होती

वक़्त की रफ्तार रुक गई होती ! शरम से आँखे झुक गई होती....!! अगर दर्द जानती शमा परवाने का ! तो जलने से पहले ही वो बुझ गई होती !!

किसी का दर्द जब हद से गुजर जाता हैं

किसी का दर्द जब हद से गुजर जाता हैं ! समंदर का पानी आँखों में उतर आता हैं !! कोई तो बना लेता हैं रेत पर भी घर....! किसी का लहरों में सब कुछ बिखर जाता हैं !!

तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं

तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं ! देखू तो तेरी याद चली आती हैं.....!! अब तू ही बता जालिम मैं क्या करू ! तुझे न देखू तो मेरी जान निकल जाती हैं !!

बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर

बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर ! रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !! जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

टूटे हुवे ज़ंजीर की फरियाद हैं हम

टूटे हुवे ज़ंजीर की फरियाद हैं हम ! लोग कहते हैं की आज़ाद हैं हम....!! प्यार ने क्या दिया हमको आए दोस्तों ! कल भी बर्बाद थे आज भी बर्बाद हैं हम !!

मिले हो आप तो मुझसे दूर मत जाना !

मिले हो आप तो मुझसे दूर मत जाना ! जिंदगी में अकेला मुझे छोर के मत जाना !! खता हो गई हो तो माफ कर देना मुझे ! मगर दुसरो के सहारे हमे छोर मत जाना !!

वक़्त-ऐ-सफ़र करीब हैं बिस्तर समेट लूँ

वक़्त-ऐ-सफ़र करीब हैं बिस्तर समेट लूँ ! बिखरा हुवा दर्द का दफ्तर समेट लूँ !! फिर जाने हैं मिले न मिले यारो ! जो साथ तेरे बिताया वो मंज़र समेट लूँ !

आप से जब हमारी यारी हो गई !

आप से जब हमारी यारी हो गई ! दुनियाँ हमारी और भी प्यारी हो गई !! इस से पहले किसी भी चीज के आदि न थे ! पर अब आपको याद करने की बिमारी हो गई !!

पहली मोहब्बत में खता कर रहा हूँ

पहली मोहब्बत में खता कर रहा हूँ ! किसी बेवफा से वफा कर रहा हूँ.....!! वो ठुकराए तो क्या हुवा मेरे खुदा ! तुही मिला दे उनसे ये दुवा कर रहा हूँ !!

वो बेवफा निकली तो क्या हुवा !

वो बेवफा निकली तो क्या हुवा ! कुछ दिन का तो साथ निभाया था !! तड़पता हुवा छोर गया तो क्या गिला ! तड़पना भी तो उसी ने सिखाया था !!

आपको दिल से सलाम करते हैं

आपको दिल से सलाम करते हैं ! ज़िन्दगी का हर लम्हा आपके नाम करते हैं !! ये और बात हैं की आपसे थोड़ा दूर हैं हम ! मगर आपको याद तो सुबह - साम करते हैं !!

सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे !

सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे ! नज़र को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे !! कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं ! दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे !!

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे ! राहे उल्फत में हद से गुजर जायेंगे !! आप जो हमे इतना चाहेंगे......! हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!

दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं

दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं ! दोस्ती में थोड़ा इंतज़ार भी होता हैं !! होती नहीं प्यार में दोस्ती.....! पर दोस्ती में शामिल प्यार भी होता हैं !!

हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है

हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है ना जाने किस उम्मीद पे दिल ठहरा है तेरी चाहत की कसम ऐ दोस्त अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यास से भी गहरा है

कुछ दोस्त पल भर में भुला दिये जाते हैं

कुछ दोस्त पल भर में भुला दिये जाते हैं कुछ दोस्त पल पल याद आते हैं हम आपसे यही पूछना चाहते हैं कि दोस्ती की इस कतार में हम कहां आते हैं

आज की रात बहुत खूबसूरत नजर आती है

आज की रात बहुत खूबसूरत नजर आती है दूर हो इतनी मगर करीब नजर आती हो देख कर खुद को तुम खुद से शर्मा जाओ ऐसी तुम चांद की चांदनी नजर आती हो…

फूल खिल कर उदास है

फूल खिल कर उदास है सागर को आज पानी की प्यास है एक बार आप भी मुस्कुरा दो, क्योंकि खुदा को दुनिया की सबसे अच्छी हसीं की तलाश है….

तुम दोस्त हो मेरे सदा के लिये

तुम दोस्त हो मेरे सदा के लिये ,मैं जिंदा हूं तुम्हारी वफा के लिये कर लेना लाखों शिकवे मुझसे मगर ना होना खफा खुदा के लिये……

आंखें आपकी हों पर आंसू मेरे जिंदगी आपकी हो पर सांसें मेरी

आंखें आपकी हों पर आंसू मेरे जिंदगी आपकी हो पर सांसें मेरी दिल आपका हो पर धड़कन मेरी जिंदगी के आखिरी मोड़ तक दुआ होगी यही कफन आपका हो और मौत मेरी…..

आज कुछ कमी है तेरे बगैर ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर

आज कुछ कमी है तेरे बगैर ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर। दूरी हो तो एहसास होता है दोस्त के बिना जीवन कितना उदास होता है उम्र हो आपकी सितारों जितनी लंबी ऐसा दोस्त कहां किसी के पास होता है……

वो हमको पत्थर और खुद को

वो हमको पत्थर और खुद को फूल कह कर मुस्कुराया करते हैं उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही रहते हैं फूल ही मुरझा जाया करते हैं।

इतना बिजी भी ना रहा करो

इतना बिजी भी ना रहा करो कभी हमें भी याद कर लिया करो शेरो शायरी ना आती हो ना सही आये हुए एस एम एस ही फारवर्ड कर दिया करो

उसकी आंखों में वफा देखी थी

उसकी आंखों में वफा देखी थी महकती फूलों कि अदा देखी थी ये ना सोचा था वो बेवफा होगा उसमें तो चाहत की इंतहा देखी थी।

ऐसा नहीं कि आप याद आते नहीं

ऐसा नहीं कि आप याद आते नहीं खता सिर्फ इतनी है कि हम बताते नहीं रिश्ता आपका अनमोल है हमारे लिये समझते हो आप इसलिये हम जताते नहीं।

तू कहीं भी रहे सर पर तेरे इलजाम तो है

तू कहीं भी रहे सर पर तेरे इलजाम तो है तेरे होंठों की लकीरों पे मेरा नाम तो है मुझको अपना बना या ना बना तू मेरे नाम से बदनाम तो है।

हर सुबह को अपनी सांसों में रखो

हर सुबह को अपनी सांसों में रखो हर शाम को अपनी बाहों में रखो हर जीत आपकी है बस अपनी मंजिल को अपनी निगाहों में रखो।

पानी से तसवीर कहां बनती है

पानी से तसवीर कहां बनती है ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है किसी से दोस्ती करो तो सच्चे दिल से क्य़ॊंकि यह जिंदगी फिर कहां मिलती है …!!!

दोस्तों में जब दरार बढ़ जाती है

दोस्तों में जब दरार बढ़ जाती है तड़पने के लिये सिर्फ याद रह जाती है क्या फर्क पड़ता है कागज हो या कोयला जलने के बाद सिर्फ याद रह जाती है।

हमारी खामोशी हमारी आहट है

हमारी खामोशी हमारी आहट है हमारी आंखें हमारी चाहत हैं हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है तो उसकी वजह बस आपकी मुस्कुराहट है।

काश कोई हम पर प्यार जताता

काश कोई हम पर प्यार जताता हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता हम जब पूछते कौन हो तुम मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता।

नसीब से फरियाद तो कर सकते हैं

नसीब से फरियाद तो कर सकते हैं वीरानों को आबाद तो कर सकते हैं क्या हुआ आप से मिल नहीं सकते एस एम एस भेज कर आप को याद तो कर सकते हैं।

जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं

जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं।

दिल की किताब कुछ इस तरह बनायी है

दिल की किताब कुछ इस तरह बनायी है हर पन्ने पर आपकी याद समायी है कहीं फट ना जाये एक भी पन्ना इसलिये हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेशन करायी है

अहसास बहुत होगा जब छोड के जायेगें

“अहसास बहुत होगा जब छोड के जायेगें रायेगें बहुत अगर आसूं नहीं आयेगें जब साथ ना दे कोई तो आवाज हते देना आसमां पर भी होगें तो लोट के आयेगें ”

उन्‍हें ये शिकवा हमसे के

“उन्‍हें ये शिकवा हमसे के हम उन्‍हें याद करते ही नहीं पर कम्‍बख्‍त उन्‍हे ये कौन समझाये की हम उन्‍हें याद कैसे करें जिन्‍हे हम भूलते ही नहीं ”

बिन देखे तेरी तस्‍वीर बना सकते हैं

“बिन देखे तेरी तस्‍वीर बना सकते हैं बिन मिले तेरा हाल बना सकते है हमारे प्‍यार में इतना दम है की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं ”

ए पलक तु बन्‍द हो जा

“ए पलक तु बन्‍द हो जा, ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी ”

रिश्‍तों की ये दुनिया है निराली

“रिश्‍तों की ये दुनिया है निराली सब रिश्‍तों से प्‍यारी है दोस्‍ती तुम्‍हारी मंजूर है आंसू भी आखों में हमारे अगर आ जाये मुस्‍कान होठों पे तुम्‍हारी ”

हम दोस्‍ती में हद से गुजर जायेगें

“ हम दोस्‍ती में हद से गुजर जायेगें ये जिन्‍दगी आपके नाम कर जायेगें आप रोया करेगों हमे याद करके आपके दामन में दतना प्‍यार भर जायेगें”

आसुओं के चलनेकी आवाज नहीं होती

“आसुओं के चलनेकी आवाज नहीं होती दिल के टुटने की आहट नहीं होती अगर होता खुदा को हर दर्द का अहसास तो उसे दर्द की आदत ना होती ”

ओस की बूंदे है, आंख में नमी है,

“ओस की बूंदे है, आंख में नमी है, ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है ये कैसा मोड है जिन्‍दगी का जो लोग खास है उन्‍की की कमी हैं ”

हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया

“हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया ख्‍बाबों ने सपनों में आना छोड दिया नहीं आती अब तो हिचकीया भी शायद आपने भी याद करना छोड’ दिया ”

सांस लेने से तेरी याद आती है

“सांस लेने से तेरी याद आती है ना लेने से मेरी जान जाती है कैसे कह दू सिर्फ सॉस से मै जिन्‍दा हू कम्‍बक्‍त सांस भी तो तेरी याद के बाद आती है ”

दोस्‍ती से आज प्‍यार शरमाया है

“दोस्‍ती से आज प्‍यार शरमाया है तेरी चाहत ने कुछ ऐसा गजब ढाया है खुदा से क्‍या तुझे मांगे, वो तो आत खुद मुझ से मुझ जैसा मांगने आया है ”

“अपने दिल की सूनी अफवाहों से काम ना ले

“अपने दिल की सूनी अफवाहों से काम ना ले मुझै याद रख बेशक मेरा नाम ना ले तेरा बहम है के मैं भूला दूंगा तुझे मेरी कोई ऐसी सांस नहीं जो तेरा नाम न ले ”

ए दोस्‍त तेरी दोस्‍ती ये नाज करते है

“ए दोस्‍त तेरी दोस्‍ती ये नाज करते है हर बकत मिलने की फरियाद करते है हमें नही पता घरवाले बताते है के हम नीदं में भी आपके बात करते हैं ”

आप पास रहे या दूर

“आप पास रहे या दूर हम दिल से दिल की आवाज मिला सकते है ना खत के, ना टेलिफोन के मौहजात है हम आपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते है हम ”

दिल में बसता है दिल ए यार

“दिल में बसता है दिल ए यार जब चाहा सर झुकाया और कर लिया दिदार आखों में है आपके प्‍यार का सरूर आप ही ना जाने हमारा क्‍या कसूर ”

जिन्‍दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें

“जिन्‍दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें हम क्‍या हमसे भी अच्‍छे हजार मिलेगें इन अच्‍छों की भीड में हमे ना भूला देना हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें ”

कोई ऐसा दोस्‍त बनाया जावे

“कोई ऐसा दोस्‍त बनाया जावे जिसके आंसू को पलकों में छुपाया जाये रहे उसका मेरा रिश्‍ता कुछ ऐसा कि अगर वो उदास हो तो हमसे भी ना मुस्‍कुराया जावें ”

काश खुशियों की कोई दुकान होती

“काश खुशियों की कोई दुकान होती हमें भी उसकी पहचान होती भर देते आपकी जिन्‍दगी को खुशियों से किमत चाहे उसकी हमारी जान होती ”

बिकता अगर प्‍यार जो कौन नहीं खरीदता

“बिकता अगर प्‍यार जो कौन नहीं खरीदता बिकती अगर खुशियां तो कौन उसे बेचता दर्द अगर बिकता तो हम आपसे खरीद लेते और आपकी खुशियों के लिए हम खुद को बेच देते”

काश खुशियों की कोई दुकान होती

“काश खुशियों की कोई दुकान होती हमें भी उसकी पहचान होती भर देते आपकी जिन्‍दगी को खुशियों से किमत चाहे उसकी हमारी जान होती ”

ऐ मोहब्बत तुझे पाने की

 ऐ मोहब्बत  तुझे पाने की  कोई राह नहीं. . .  तू सिर्फ उसे ही  मिलती है जिसे  तेरी परवाह नहीं. . . .   ये एक कड़वा सच है. . .मोहब्बत करने वालों के लिए. 

दूसरे का दर्द देख लो तो अपना दर्द भूल जाओगे

दूसरे का दर्द देख लो तो  अपना दर्द भूल जाओगे  दुनिया में कौन सुखी है  हर दिल में दर्द ही पाओगे.

बड़ी मुद्दत से चाहा हे तुम्हे बड़ी दुओं से पाया हे तुम्हे

बड़ी मुद्दत से चाहा हे तुम्हे  बड़ी दुओं से पाया हे तुम्हे  तुझे भुलाने का सोचु भी कैसे किस्मत की लकीरों से चुराया हे तुम्हे

(अच्छा दोस्तों- शुभ रात्रि).

रात को चुपके से आता है एक "फरिश्ता",  कुछ खुशियों के सपने लाता है "फरिश्ता". कहता है- सपनों के आगोश में खो जाओ, भूल के सारे गम चुपके से आ जाओ..!!! (अच्छा दोस्तों- शुभ रात्रि).

मेरे दामन को खुशियों का नही म़लाल,,

 मेरे दामन को खुशियों का नही म़लाल,, गम का खज़ाना जो इसको बेशुमार मिला है,, वो बदनसीब हैं जिन्हें महबूब मिल गये,, मैं खुशनसीब हूँ ,मुझे इंतज़ार मिला है।।।।

अरसा बीता ज़िन्दगी बीती सब कुछ बीता लेकिन फिर भी,

 अरसा बीता ज़िन्दगी बीती  सब कुछ बीता लेकिन फिर भी,  जो इश्क में बीती वो इश्क जाने  या वो जाने जिस पर बीती..

अपनों से दूर है अपनों की तलाश ,

अपनों से दूर है अपनों की तलाश , ज़िन्दगी से दूर है ज़िन्दगी की तलाश , मैं अपने आप को कभी समझ नहीं पाया , कि मैं जी रहा हूँ ज़िन्दगी

चल मेरे हमनशीं चल अब इस चमन मे अपना गुजारा नही,

 चल मेरे हमनशीं चल अब इस चमन मे अपना गुजारा नही, बात होती गुलोँ तक तो सह लेते हम  अब तो काँटो पे हक़ भी हमारा नही”

में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना

में खफा नहीं हूँ जरा उसे बता देना आता जाता रहे यहाँ इतना समझा देना ! में उसके गम में शरीक हूँ पर मेरा गम न उसे बता देना, जिन्दगी कागज की किश्ती सही, शक में न बहा देना !

अपनो को दूर होते देखा , सपनो को चूर होते देखा

 अपनो को दूर होते देखा , सपनो को चूर होते देखा ! अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही , हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा!

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद, मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन, अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद

देख मेरे प्यार की गहराइयों में;

देख मेरे प्यार की गहराइयों में; सोच मेरे बारे में तन्हाइयों में; अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन; तो पाओगे, मुझे अपनी परछाइयों में!

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है,

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है,  तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,  हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है ॥

लिखती हूँ हथेली पे नाम तेरा, लिख के मिटा देती हूँ..

अपने जज्बातqfk को,  नाहक ही सजा देती हूँ… होते ही शाम,  चरागों को बुझा देती हूँ… जब राहत का,  मिलता ना बहाना कोई… लिखती हूँ हथेली पे नाम तेरा,  लिख के मिटा देती हूँ..

मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा

मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा….. आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा…… मैं इसे किस्मत कहूँ या बदकिस्मती अपनी तुझे पाने के बाद भी तुझे खोजता रहा…. सुना था वो मेरे दर्द मे ही छुपा है कहीं उसे ढूँढने को मैं अपने ज़ख्म नोचता रहा…

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये,

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये, फिर ज़िनदगीं में हम को, तन्नहा कर गये,  चाहत थी उनके इश्क में,फ़नाह होने की, पर वो लौट कर आने को,भी मना कर गये..

यादों की किम्मत वो क्या जाने,

यादों की किम्मत वो क्या जाने, जो ख़ुद यादों के मिटा दि या  करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं…

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने , तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने , मत सोच के हम भूल गए है तुझे , आज भी खुदा से पहले    तुझे   याद किया  हमने ,

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी  यूं कोई बेवफा नही होता,  टटोल कर देखो अपने दिल को  हर फासला बेवजह नहीं होता

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,  हम अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं,  दिल का दर्द किससे दिखाए,  मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते हैं. 

धोखा दिया था जब तूने मुझे. जिंदगी से मैं नाराज था,

धोखा दिया था जब तूने मुझे.  जिंदगी से मैं नाराज था, सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं.  मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो जो म ना ना  जा नता हो, प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना  जा नता  हो..