संदेश

अप्रैल, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमने उन्हें पा कर कभी खोना नहीं चाहा !

हमने उन्हें पा कर कभी खोना नहीं चाहा ! जुदाई में उनकी कभी रोना नहीं चाहा !! उन्होंने हमें संभाल कर नहीं रखा ! फिर भी हमने किसी और का होना नहीं चाहा !!

किसलिए इतनी सजा देते हो !

किसलिए इतनी सजा देते हो ! कभी करते हो याद तो कभी भुला देते हो !! अजीब मैंने आपकी मोहब्बत का सिलसिला देखा ! कभी ख़ुशी और कभी अपनी याद में रुला देते हो !!

बिना पुकारे हमें साथ पाओगे !

बिना पुकारे हमें साथ पाओगे ! करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे !! मतलब ये नहीं की रोज़ याद करना...! बस याद रखना उस वक्त जब अकेले पानीपूरी खाओगे !!

प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी हैं !

प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी हैं ! जिंदगी में गमो का होना भी जिंदगी हैं !! यूँ तो रहते हैं होठों पे मुस्कुराहट....! पर शायद चुपके से रोना भी जिंदगी हैं !!

तक़दीर के रंग कितने अजीब हैं !

तक़दीर के रंग कितने अजीब हैं ! अनजाने रिश्ते हैं फिर भी अजीब हैं !! किसी को दोस्त आपके जैसा नहीं मिला ! मुझे अनजाने में आप मिले ये नसीब हैं !!

आज कह दिया फिर न कहना कभी !

आज कह दिया फिर न कहना कभी ! मेरी नज़रों से दूर तुम न रहना कभी !! ख़ुशी बनकर लबों पे आये हो तुम...! आंसू बन कर आँखों से न बहना कभी !!

न कोई तस्वीर न कोई निशानी थी !

न कोई तस्वीर न कोई निशानी थी ! न कोई जंजीर न कोई कहानी थी !! आपका दोस्त होना इत्तफाक था शायद ! या फिर खुदा की हम पे कोई मेहरबानी थी !!

चाहते हो किसी की मोहब्बत तो कहना तो होगा !

चाहते हो किसी की मोहब्बत तो कहना तो होगा ! इकरार मिले या इनकार अंजाम सहना तो होगा !! ये प्यार समंदर हैं आग का दोस्तों....! कश्ती भले मोम की हो बहना तो होगा !!

हर फूल को रात की रानी नहीं कहते !

हर फूल को रात की रानी नहीं कहते ! हर किसी से दिल की कहानी नहीं कहते !! मेरी आँखों की नमी से समझ लो दोस्तों ! क्योकि हर बात को हम जुबानी नहीं कहते !!

समझ सका न कोई मेरे दिल को !

समझ सका न कोई मेरे दिल को ! ये दिल यूँ ही नादान रह गया !! मुझे कोई गम नहीं इस बात का ! अफसोस हैं की मेरा यार भी मुझसे अंजान रह गया !!

समझ न सके उन्हें हम !

समझ न सके उन्हें हम ! क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे !! अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे ! वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे !!

उदासी भी मुस्कान बन जायेगी !

उदासी भी मुस्कान बन जायेगी ! रूकती हुई सांसे भी जान बन जायेगी !! भेज दीजिये हवाओं में अपनी खुशबू ! वो ही हमारी ख़ुशी का फरमान बन जाएगी !!

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा !

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा ! आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !! भूल कर भी कभी भूल न जान ! आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!

चाहे प्यार कितनो भी दूर रहे !

चाहे प्यार कितनो भी दूर रहे ! प्यार के सिलसिले कभी न कम होंगे !! जब भी लगे तुम तकलीफ में हो ! पलट कर देखना तेरे पीछे हम होंगे !!

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा !

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा ! सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा !! जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले...! जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !!

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती !

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती ! फूलों को बहारों की कमी नहीं होती...!! आप क्यूँ इस न चीज को याद करोगे ! आप तो आसमा हो और आसमा को सितारों की कमी नहीं होती !!

आए मेरे नादान दिल रोते नहीं !

आए मेरे नादान दिल रोते नहीं ! कुछ अपने होके भी पास होते नहीं !! ज़रा सी फासलों से उदाश कैसे....! दिल में बसने वाले कभी दूर होते नहीं !!

इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं !

इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं ! इश्क का अपना ही एक तराना हैं !! पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ आंसू ! पर न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही दीवाना हैं !!

न हुवा हूँ बेवफा बस बदल सा गया हूँ

न हुवा हूँ बेवफा बस बदल सा गया हूँ ! प्यार की बातें करने से संभल सा गया हूँ !! टुटा जो दिल तो दर्द हुवा इतना....! मिले जख्मो से कुछ संभल सा गया हूँ !!

अपनी साँसों में महकता पाया हैं आपको !

अपनी साँसों में महकता पाया हैं आपको ! हर ख्वाब में हमने बुलाया हैं आपको !! क्यों न करे हम याद आपको....! जब रब ने हमारे लिए बनाया हैं आपको !!

मेरी वफ़ाये हैं उनकी वफ़ाओ के सामने

मेरी वफ़ाये हैं उनकी वफ़ाओ के सामने ! जैसे कोई चिराग हो हवाओ के सामने !! किश्मत तो चाहती हैं तवाही मेरी....! लेकिन मजबूर हैं किसी की दुवाओ के सामने !!

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !! इंसान चाहे कितनो भी आम हो....! वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!

धीरे - धीरे उम्र कट जाती हैं !

धीरे - धीरे उम्र कट जाती हैं ! जिंदगी यादों की किताब बन जाती हैं !! कभी किसी की याद बहुत तड़पाती हैं ! और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती हैं !!

रात - दिन रुलाता हैं इंतज़ार तेरा !

रात - दिन रुलाता हैं इंतज़ार तेरा ! कभी कम न हो प्यार तेरा....!! अब तो आजाओ की बहुत उदास हैं दिल ! सांसो की तरह लाज़मी हैं दीदार तेरा !!

मेरे आगोश में मरने की दुवा करती थी !

मेरे आगोश में मरने की दुवा करती थी ! वो मुझे अपनी जिंदगी कहा करती थी !! बात किस्मत की हैं जो जुदा हो गए हम ! वर्ना वो मुझे अपनी तक़दीर कहा करती थी !!

एक दिन इस दुनियाँ से हम चले जायेंगे !

एक दिन इस दुनियाँ से हम चले जायेंगे ! हजारों तारों में हम आपको नज़र आयेंगे !! आप कोई ख्वाइश खुदा से माँगना....!! हम उसे पूरा करने के लिए उसी वक्त टूट जायेंगे !!

यारो के बिच याराना सिख गए !

यारो के बिच याराना सिख गए ! थोरा सुर लगाया और तराना सिख गए !! सब कुछ ठीक था अपने जिंदगी में...! गलत तो तब हुआ जब दिल लगाना सिख गए !!

कभी फूल कभी हवा बन के छा जायेंगे !

कभी फूल कभी हवा बन के छा जायेंगे ! हम तो मर कर भी आपका साथ निभा जायेंगे !! कभी आप तन्हाई में याद करना हमें...! हँसी बनकर आपके होंठो पे उतर जायेंगे !!

याद न करोगे तो भुला भी न सकोगे !

याद न करोगे तो भुला भी न सकोगे ! मेरे ख़याल को अपने दिल से मिटा न सकोगे !! एक बार जो देख लो मेरे दिल की ज़ख्म ! फिर सारी जिंदगी कभी मुस्कुरा न सकोगे !!

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए ! मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए !! ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी ! की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए !!

एक कसक दिल में दबी रह गई !

एक कसक दिल में दबी रह गई ! जिंदगी में उनकी कमी रह गई...!! इतनी उल्फत के बाद भी वो मुझे न मिली ! शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई !!

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो !

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो ! पर मेरे ख्वाबो की तस्वीर थी वो....!! मुझे मिलती तो वो कैसे मिलती ! किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो !!

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं !

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं ! पता नहीं दिल क्यों बेकरार हो जाता हैं !! तसली हैं दिल को आप सिर्फ मेरे हो ! फिर बेकरार दिल को करार आ जाता हैं !!

रब ने इश्क का रिश्ता बना दिया !

रब ने इश्क का रिश्ता बना दिया ! किसी को दुस्मन किसी को कातिल बना दिया !! डूब न जाए कोई इश्क के दरिया में...! इसी लिए आप जैसे लोगों को साहिल बना दिया !!

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर ! रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !! जिस्म में दर्द का बहाना बना के.....! हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

हुवा जो गम तुम्हे दर्द कही और होगा

हुवा जो गम तुम्हे दर्द कही और होगा ! हंसों जो तुम तो खुश कोई और होगा !! सोचो तो जरा उस अनजान शक्स के बारे में ! वो अनजान मेरे सिवा और कौन होगा !!

सोचा था न होंगे जिंदगी में रुसवा !

सोचा था न होंगे जिंदगी में रुसवा ! पर प्यार की रुसवाई तबाह कर गई !! गए थे महफिल में गम बुलाने के लिए ! वहा भी तन्हाई अपनी फर्ज अदा कर गई !!

आज हर - एक पल खुबसूरत हैं !

आज हर - एक पल खुबसूरत हैं ! दिल में सिर्फ दोस्ती की सूरत हैं !! कुछ भी कहे ये दुनियाँ हमको...! हमें दुनियाँ से ज्यादा दोस्तों की जरुरत हैं !!

दिल के तारो को मेरे छेर गया कोई !

दिल के तारो को मेरे छेर गया कोई ! मेरे जजबातों से खेल गया कोई !! हम खो गए हैं राह दिखा दे कोई ! आज हम अकेले हैं उनको ये बता दे कोई !!

तुम दूर हो कर भी मेरे करीब हो !

तुम दूर हो कर भी मेरे करीब हो ! मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो !! अपनी हथेली को कभी गौर से देखना ! सायद किसी लकीर में मेरा भी नसीब हो !!

हम उठ के चले तेरे महफिल से !

हम उठ के चले तेरे महफिल से ! पीछे से तुम ने पुकारा भी नहीं....!! फिर खुद ही रुक गए कदम मेरे ! क्योंकी तेरी मोहब्बत के बिना मेरा गुजारा नहीं !!

उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया !

उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया ! बेवफाई करना उनका दस्तूर हो गया !! कसूर उनका नहीं मेरा था....! हमने चाहा ही इतना की उनको गुरुर हो गया !!

तेरी सज़ा तब तक कबूल हैं मुझे !

तेरी सज़ा तब तक कबूल हैं मुझे ! जब तक मेरे शरीर में जान हैं....!! कैसे दुश्मनों से गिला करू मैं ! जब मेरे अपने ही मुझ पे मेहरबान हैं !!

नदी जब किनारा छोर देती हैं !

नदी जब किनारा छोर देती हैं ! राह की चट्टान तक तोर देती हैं !! बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो ! जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं !!

अगर जानते राह-ए-वफा पे साथ न दोगे

अगर जानते राह-ए-वफा पे साथ न दोगे ! तो हम तेरे वादों पे ऐतबार न करते...!! अगर वाकिफ होते तेरी बेवफाई से तो ! भूल से भी तुम से प्यार नहीं करते...!!

उनकी किस्मत का भी कैसा सितारा होगा !

उनकी किस्मत का भी कैसा सितारा होगा ! जिसको मेरी तरह तक़दीर ने मारा होगा !! किनारे पे बैठे लोग भला ये क्या जाने...! डूबने वालों ने किस - किस को पुकारा होगा !!

जिंदगी बन के तेरे जान से गुजर जाऊँगा !

जिंदगी बन के तेरे जान से गुजर जाऊँगा ! ऐसे न सता मैं तेरे दिल में उतर जाऊँगा !! मैं तो तेरे प्यार का एक हार हूँ.....! एक मोती भी टुटा तो बिखर जाऊँगा !!!

डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं !

डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं ! गिरते हैं तो पत्थर को दोष देते हैं !! इंशान भी क्या अजीब हैं दोस्तों....! कुछ कर नहीं पाता तो किस्मत को दोष देता हैं !!

दूर तक तन्हाई का सफर हैं

दूर तक तन्हाई का सफर हैं ! न कोई साथी न हमसफर हैं !! चलते हैं दिल के सहारे ये सोच कर ! की अगले ही मोड़ पे खुशियों का सहर हैं !!

वो गई जो हाथ छोर कर !

वो गई जो हाथ छोर कर ! अब तनहा चलना सिख रहे हैं !! हर बार मनाया उसको हमने ! अब खुद को मनाना सिख रहे हैं !!

फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता !

फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता ! काँटों को चुभना बताया नहीं जाता...!! कोई बन जाता हैं खुद से अपना ! वर्ना हर किसी को अपना बनाया नहीं जाता !!

आँशु आँखों से कभी गिर न पाए

आँशु आँखों से कभी गिर न पाए ! न दर्द हो तुझे न कभी चोट आए !! मेरे हिस्से में ज्यादा ख़ुशी तो नहीं ! पर रब करे वो भी तुझे मिल जाए !!

जुबान खामौश आँखों में नमी होगी

जुबान खामौश आँखों में नमी होगी ! यही बस एक दास्ता-ऐ-जिंदगी होगी !! भरने को तो हर जख्म भर जायेंगे ! कैसे भरेगी वो जगह जहाँ आपकी कमी होगी !!

खुशियों से नाराज़ हैं मेरी जिंदगी

खुशियों से नाराज़ हैं मेरी जिंदगी ! प्यार की मोहताज़ हैं मेरी जिंदगी...!! हँस लेते हैं दुसरो को दिखाने के लिए ! वर्ना दर्द की खुली किताब हैं मेरी जिंदगी !!

कोई मिला ही नहीं जिसको वफ़ा देता

कोई मिला ही नहीं जिसको वफ़ा देता ! हर एक ने धोखा दिया किस - किस को सजा देता !! ये तो हम थे की चुप रह गए वर्ना......! दास्तान सुनाते तो महफिल को रुला देता !!

वो हमारे कब थे जो बेगाने हो गए

वो हमारे कब थे जो बेगाने हो गए ! ज़रा सी बात थी क्या फ़साने हो गए !! क्या उसे इलज़ाम दे क्या सुनाये हालेदिल ! अब कोई होगा नया हम पुराने हो गए !!

तू कही भी रह सर पे तेरा इलज़ाम तो हैं !

तू कही भी रह सर पे तेरा इलज़ाम तो हैं ! तेरे हाथों की लकीर में मेरा नाम तो हैं !! मुझे अपना बना या न बना ये तेरी मर्जी ! पर तू मेरे नाम से बदनाम तो हैं....!!

वक़्त की रफ्तार रुक गई होती

वक़्त की रफ्तार रुक गई होती ! शरम से आँखे झुक गई होती....!! अगर दर्द जानती शमा परवाने का ! तो जलने से पहले ही वो बुझ गई होती !!

किसी का दर्द जब हद से गुजर जाता हैं

किसी का दर्द जब हद से गुजर जाता हैं ! समंदर का पानी आँखों में उतर आता हैं !! कोई तो बना लेता हैं रेत पर भी घर....! किसी का लहरों में सब कुछ बिखर जाता हैं !!

तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं

तेरी तस्वीर भी गजब सितम ढाती हैं ! देखू तो तेरी याद चली आती हैं.....!! अब तू ही बता जालिम मैं क्या करू ! तुझे न देखू तो मेरी जान निकल जाती हैं !!

बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर

बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर ! रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !! जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

टूटे हुवे ज़ंजीर की फरियाद हैं हम

टूटे हुवे ज़ंजीर की फरियाद हैं हम ! लोग कहते हैं की आज़ाद हैं हम....!! प्यार ने क्या दिया हमको आए दोस्तों ! कल भी बर्बाद थे आज भी बर्बाद हैं हम !!

मिले हो आप तो मुझसे दूर मत जाना !

मिले हो आप तो मुझसे दूर मत जाना ! जिंदगी में अकेला मुझे छोर के मत जाना !! खता हो गई हो तो माफ कर देना मुझे ! मगर दुसरो के सहारे हमे छोर मत जाना !!

वक़्त-ऐ-सफ़र करीब हैं बिस्तर समेट लूँ

वक़्त-ऐ-सफ़र करीब हैं बिस्तर समेट लूँ ! बिखरा हुवा दर्द का दफ्तर समेट लूँ !! फिर जाने हैं मिले न मिले यारो ! जो साथ तेरे बिताया वो मंज़र समेट लूँ !

आप से जब हमारी यारी हो गई !

आप से जब हमारी यारी हो गई ! दुनियाँ हमारी और भी प्यारी हो गई !! इस से पहले किसी भी चीज के आदि न थे ! पर अब आपको याद करने की बिमारी हो गई !!

पहली मोहब्बत में खता कर रहा हूँ

पहली मोहब्बत में खता कर रहा हूँ ! किसी बेवफा से वफा कर रहा हूँ.....!! वो ठुकराए तो क्या हुवा मेरे खुदा ! तुही मिला दे उनसे ये दुवा कर रहा हूँ !!

वो बेवफा निकली तो क्या हुवा !

वो बेवफा निकली तो क्या हुवा ! कुछ दिन का तो साथ निभाया था !! तड़पता हुवा छोर गया तो क्या गिला ! तड़पना भी तो उसी ने सिखाया था !!

आपको दिल से सलाम करते हैं

आपको दिल से सलाम करते हैं ! ज़िन्दगी का हर लम्हा आपके नाम करते हैं !! ये और बात हैं की आपसे थोड़ा दूर हैं हम ! मगर आपको याद तो सुबह - साम करते हैं !!

सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे !

सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे ! नज़र को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे !! कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं ! दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे !!

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे ! राहे उल्फत में हद से गुजर जायेंगे !! आप जो हमे इतना चाहेंगे......! हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!

दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं

दिल प्यार में बेक़रार भी होता हैं ! दोस्ती में थोड़ा इंतज़ार भी होता हैं !! होती नहीं प्यार में दोस्ती.....! पर दोस्ती में शामिल प्यार भी होता हैं !!