तुम्हारी यादों की महक इन हवाओं में है

तुम्हारी यादों की महक इन हवाओं में है, 
प्यार ही प्यार बिखरा इन जुल्फों में है,
ऐसा न हो की दूरियां दर्द बन जाए अब तो 
आ जाओ की इंतज़ार निगाहों में है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट