जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया;

जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया
एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि
हम मिलेंगे ख़्वाबों में पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये
उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट